BREAKING NEWS

logo

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत व पांच घायल


लखनऊ,  । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। हादसे में दाे लोगों की मौत और पांच लोगाें के घायल हो गए है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई है। माैके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार इलाके में एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस हादसे में आलम और उनकी पत्नी की मौत हाे गई है। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सूचना पाकर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को केजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया कि विस्फोट उस घर में हुआ, जहां पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। आलम का पूरा मकान जमीदोंज हो चुका है आसपास के मकानों में दरारें आयी हैं। विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

गुडंबा में विस्फाेट की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।