सिलीगुड़ी। मालदा-सिलीगुड़ी जाने वाली डेमू यानी पैसेंजर ट्रेन के
इंजन में किशनगंज रेलवे स्टेशन संलग्न एसएसबी की 12वीं बटालियन मुख्यालय
के सामने आग लग गयी। रविवार दोपहर करीब 12.10 बजे ट्रेन के इंजन में आग लग
गई। जिससे यात्री में दहशत में आ गए। हालांकि, घटना में किसी के हताहत
होने की खबर नहीं है। एसएसबी जवानों और रेलकर्मियों ने बचाव अभियान चलाकर
इंजन में लगी आग पर काबू पाया। घटना के बाद एनजेपी रूट की सभी ट्रेनें रोक
कर रखी गई थी।