BREAKING NEWS

logo

मेरठः कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मची



मेरठ,। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में शुक्रवार को कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा में भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। प्रशासन घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। प्रत्यक्षद्रशियों का कहना है कि आज कथा का अंतिम दिन था, जिसमे शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया। इस पर लाेगाें ने धक्का-मुक्की की और इस दौरान भगदड़ मच गयी।