BREAKING NEWS

logo

पटनाः होटल मारवाड़ी वासा में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास


पटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी आवास गृह की बिल्डिंग में रविवार सुबह आग लग गयी। धुएं का गुबार देख इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।

फ्रेजर रोड स्थित होटल मारवाड़ी वासा में लगी आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंची हैं। धुएं के गुबार की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हाे रही है। घटना में अभी तक किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग होटल के गोदाम में लगी, जहां काफी संख्या में फर्नीचर सहित दूसरे सामान रखे गए थे। जिस वजह से आग काफी तेजी से फैली।