शिमला, बिलासपुर जिले के भल्लू पुल के पास हुए भीषण बस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। एसडीएम झंडूता अर्शिया शर्मा ने आदेश जारी करते हुए घुमारवीं-बरठीं-शहतलाई सड़क को अगले 15 दिनों तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह सड़क सुनहनी पेट्रोल पंप से लेकर झंडूता के पास भड़ोलीकलां से मांडवा तक बंद रहेगी।
एसडीएम ने बताया कि इस सड़क पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत और सुरक्षा कार्य जारी है। इसलिए रात के समय यातायात पूरी तरह बंद रहेगा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सड़क को बाकी समय में भी बंद किया जा सकता है। मौके पर पुलिस, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे ताकि मरम्मत कार्य सुचारू रूप से चलता रहे और लोगों को असुविधा न हो।
गौरतलब है कि बीते 7 अक्तूबर की शाम झंडूता उपमंडल के भल्लू पुल के पास एक निजी बस पहाड़ दरकने से हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ गई थी। बस में 18 लोग सवार थे, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो गई थी। दो छोटे भाई-बहन, जिनकी उम्र 8 और 10 वर्ष थी, इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए थे। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत बस चालक और परिचालक की भी मौत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया था।
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो।
बिलासपुर भल्लू बस हादसे के बाद सख्ती, घुमारवीं-बरठीं-शहतलाई सड़क 15 दिन तक रात में बंद
