BREAKING NEWS

logo

होली जुलूस को लेकर दो गुटों में बवाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात



Holi processionclash between two groups

होली जुलूस को लेकर दो गुटों में बवाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

गिरिडीह,। गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड स्थित घोड़थंबा में शुक्रवार रात होली जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया, जिससे इलाके में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

घटना में तीन-चार लोग घायल हुए हैं, जबकि लगभग छह दुकानों में आगजनी की सूचना है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस संबंध में गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने शनिवार को बताया कि घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में होली खेलते समय दो पक्षों का विवाद सामने आया है। इस मामले में दोनों पक्षों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना के बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे एरिया में पुलिस बल की तैनाती की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) स्मिता कुमारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी होली का जुलूस निकाला गया था। इसी में कुछ अज्ञात लोगों के जरिये जानबूझकर विधि व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सभी कुछ नियंत्रण में है। कुछ अज्ञात लोगों के जरिये कुछ दुकानों और बाइक एवं अन्य वाहन में आग लगाई गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।