BREAKING NEWS

logo

लोकसभा में कल्याण बनर्जी के बयान पर उठा विवाद, हंगामे के कारण कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित



नई दिल्ली,। तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी के बुधवार को लोकसभा में दिये एक बयान पर विवाद पैदा हो गया है। उनकी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की गई टिप्पणी पर महिला सांसदों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर कल्याण बनर्जी की शिकायत की। लोकसभा में उनके बयान पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करने के बाद तीसरी बार दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में ‘आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर चर्चा के दौरान कल्याण बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकार को मदद नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने आपत्ति जताई। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने ज्यातिरादित्य सिंधिया पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। सिंधिया ने इसपर आपत्ति जताई। लोकसभा अध्यक्ष ने भी सांसदों से विधेयक के इर्द-गिर्द ही चर्चा केन्द्रित करने के लिए कहा।

इस पर कल्याण बनर्जी ने उनके एक पुराने बयान का हवाला देते हुए सिंधिया पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी। इस पर आपत्ति जताते हुए सिंधिया और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनका विरोध किया। विवाद को बढ़ता देख अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को आधा घंटा के लिए स्थगित कर दिया। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर कल्याण बनर्जी ने आगे अपनी बात रखी लेकिन सत्ता पक्ष से विरोध होता रहा। इसके कारण कार्यवाही पहले 10 मिनट और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए भाजपा की महिला सांसदों ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर तृणमूल नेता की शिकायत की। हालांकि कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने किसी महिला के खिलाफ कोई टीका टिप्पणी नहीं की बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बोला था और वह इस विषय पर माफी भी मांग चुके हैं।