नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर आज कुछ समय बाद गांधीनगर में होने वाले भव्य रोड शो में लोगों का अभिवादन करेंगे। साथ ही वो शहरी विकास वर्ष 2025 का श्रीगणेश भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के गांधीनगर कार्यक्रम की सचित्र सूचना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो सुबह 10ः30 बजे शुरू होगा। इसके आधा घंटे बाद प्रधानमंत्री शहरी विकास वर्ष 2025 का श्रीगणेश करेंगे। साथ ही गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय गुजरात दौरे का समग्र कार्यक्रम भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने 25 मई को जारी किया था।
पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई को दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। साथ ही करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित किया। उन्होंने भुज में शाम करीब चार बजे 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
गुजरात में "शहरी विकास वर्ष 2005" तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी की प्रमुख पहल थी। इसका उद्देश्य योजनाबद्ध बुनियादी ढांचे, बेहतर शासन और शहरी निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर के माध्यम से गुजरात के शहरी परिदृश्य का कायाकल्प करना था। "शहरी विकास वर्ष 2005" के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में आज शहरी विकास वर्ष 2025, गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
वो शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएमएवाई के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को भी समर्पित करेंगे। वे स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे।