BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री शुक्रवार को कारगिल युद्ध स्मारक पर वीरों को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि


नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, सुबह लगभग 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे आैर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पीएमओ ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री करगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह वर्चुअल रूप से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। निर्माण कार्य पूरा होने पर यह विश्व की सर्वाधिक ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तीव्र और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।