BREAKING NEWS

logo

कसबा लॉ कॉलेज कांड में आरोपित मनोजीत मिश्रा को लेकर अब एक और पीड़िता सामने आई है


कोलकाता,  । कसबा लॉ कॉलेज कांड में आरोपित मनोजीत मिश्रा को लेकर अब एक और पीड़िता सामने आई है, जिसने आरोप लगाया है कि साल 2023 में दक्षिण कोलकाता के बजबज इलाके में कॉलेज की पिकनिक के दौरान उसके साथ मनोजीत ने बर्बरता की थी। पीड़िता ने कहा कि वह और उसकी एक सीनियर भी मनोजीत की दरिंदगी का शिकार हो चुकी हैं।

उसने बताया कि मैंने उस दिन चुप रहकर गलती की थी। अगर हिम्मत करके शिकायत करती, तो शायद मेरी एक जूनियर बहन को आज यह दिन न देखना पड़ता।

पीड़िता के अनुसार, वह साल 2023 में कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर चुकी थी। कॉलेज के सीनियर्स ने एक बागानबाड़ी में पिकनिक का आयोजन किया था जिसमें वह भी गई थी। दोपहर के समय जब छात्र एक कमरे में शराब पी रहे थे, उसी दौरान वह फोन पर अपने पिता से बात करने लड़कों के खाली कमरे के बरामदे में चली गई।

वह कहती है कि मैं फोन पर बात कर रही थी, तभी पीछे से मनोजीत ने मुझ पर झपट्टा मारा। उसने मुझे पकड़कर जबरन छूना शुरू कर दिया। जब मैंने विरोध किया, तो उसने मेरे गले में दांत काट लिया और मेरे कान से दुल खींच लिया। खून बहने लगा। मेरी चीखें साउंड बॉक्स की आवाज में दब जाएं, इसके लिए उसने वॉल्यूम बढ़ा दिया।

पीड़िता ने बताया कि उसने मेरी पैंट का बेल्ट खींचकर तोड़ दिया, फिर अंडरगारमेंट तक फाड़ डाले। उसने कहा – एक बार मुझे सब कुछ दे दे, मैं कालीघाट में अपनी दस बीघा ज़मीन तेरे नाम कर दूंगा।

उसने किसी तरह साहस जुटाकर उसके गुप्तांग पर लात मारी और भाग निकली। लेकिन जब वह नीचे एक बेंच पर बैठी थी, मनोजीत फिर पीछे से आया और दुबारा अश्लील हरकतें करने लगा।

------

‘ऑटो और ट्रेन में भी किया छेड़खानी’

पिकनिक से लौटते समय मनोजीत पीड़िता के ऑटो में बैठने की कोशिश करने लगा लेकिन बाकी छात्राओं ने उसे रोक दिया। हालांकि, ट्रेन में उसने फिर से उसकी पैंट में हाथ डालने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़िता ने उसे सभी के सामने थप्पड़ मारा।

----

‘डर के साए में महीनों तक चुप रही’

पीड़िता और उसकी सीनियर ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस से शिकायत करने की योजना बनाई थी, लेकिन मनोजीत के साथियों ने उन्हें धमकाया। उन्हें सिलिगुड़ी में स्थित पीड़िता के घर, पिता के कारोबार और छोटी बहन के बारे में जानकारी देकर जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी दी गई।

पीड़िता का कहना है कि रात 12:30 बजे के बाद मुझे व्हाट्सऐप कॉल पर गालियां दी जाती थीं। डर के कारण मैं महीनों तक कॉलेज नहीं गई और पुलिस से भी संपर्क नहीं किया। लेकिन अब लगता है, अगर तब कुछ किया होता तो आज यह दिन किसी और को न देखना पड़ता।

कसबा लॉ कॉलेज प्रकरण में यह नया खुलासा आरोपित की पुरानी दरिंदगी की तरफ इशारा करता है। पुलिस इस नए बयान को केस में शामिल कर सकती है। वहीं, कॉलेज प्रशासन और कानून-व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने लंबे समय तक इस तरह का व्यवहार कैसे छिपा रह गया।