भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे देशभर के
विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा
प्रसारण दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं ऑल इंडिया
रेडियो के सभी चैनल, पीएमओ वेबसाइट mygov.in, यू-ट्यूब, एमओई, फेसबुक लाइव,
स्वयंप्रभा चैनल एमओई, दीक्षा चैनल एमओई पर होगा।मध्य प्रदेश के सभी हाई
और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह
जानकारी लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने दी।शिल्पा गुप्ता के
अनुसार, प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए
विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे नई
दिल्ली में शुरू होगा। इसे यूट्यूब लिंक https: // www. youtube.
com/watch?v=G5UhdwmEEls पर भी देखा और सुना जा सकता है। विद्यार्थी,
शिक्षक और अभिभावक इस लिंक के माध्यम से सहभागिता कर सकेंगे। इस वर्ष मध्य
प्रदेश प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों
ने अपना पंजीयन कराया है।लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने बताया कि
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा
डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी राजधानी
भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में
सहभागिता करेंगे। प्रदेश के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और
सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों
में विद्यार्थियों की लाइव प्रसारण में सहभागिता होगी। प्रदेश के दूरदराज
के क्षेत्रों में जहां टीवी देखने की व्यवस्था संभव नहीं है, वहां रेडियो
पर इस कार्यक्रम को सुना जा सकेगा। इस कार्यक्रम का पहला संस्करण वर्ष 2018
में हुआ था। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आठवां संस्करण है।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे
![](download/breaking/7e11888434fa58a3d9889356359d9796_263001460.jpg)