काठमांडू। नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ
सहकारी घोटाले में तीसरा वारंट जारी हुआ है। पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी
बैंक घोटाले में पिछले एक महीने से पुलिस हिरासत में रहे पूर्व गृह मंत्री
रहे रवि लामिछाने के खिलाफ अब काठमांडू के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी घोटाले में
वारंट जारी किया है। इससे पहले उन पर भैरहवा के सुप्रीम सहकारी बैंक
घोटाला में वारंट जारी कर पूछताछ हो चुकी है। पोखरा और भैरहवा के बाद
काठमांडू तीसरी जगह है जहां से रवि के खिलाफ वारंट जारी हुआ है।
सहकारी
घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के प्रवक्ता
दीपक थापा ने कहा कि काठमांडू जिला अदालत से रवि लामिछाने के खिलाफ वारंट
जारी किया गया है। काठमांडू में हुए सहकारी घोटाले में पूछताछ के लिए
लामिछाने को पोखरा से काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है। लामीछाने को
पोखरा से काठमांडू लाने के लिए पोखरा के कास्की जिला अदालत में अर्जी दी गई
है। उन्होंने कहा कि जैसे ही अदालत से अनुमति मिल जाती है रवि लामिछाने को
काठमांडू लाकर पूछताछ की जाएगी।
पोखरा के पुलिस रिमांड में रहे
रवि लामिछाने के खिलाफ दो अन्य सहकारी बैंक घोटाले में भी नामजद अभियुक्त
बनाया गया है। सीआईबी के प्रवक्ता ने बताया कि काठमांडू के अलावा दो अन्य
स्थानों से भी रवि लामिछाने के खिलाफ वारंट जारी करने का प्रयास चल रहा है।
पोखरा, भैरहवा और काठमांडू के बाद अब बीरगंज और चितवन में रहे सहकारी बैंक
घोटाले में पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा।
रवि लामिछाने पर पांच
अलग-अलग शहरों के सहकारी बैंक के करोड़ों रुपये अनाधिकृत रूप से अपने
गैलेक्सी टीवी चैनल में निवेश का आरोप है। इन सहकारी बैंकों के सदस्य नहीं
होने के बावजूद रवि लामिछाने पर इन बैंकों से ऋण के रूप में करोड़ों रुपए
की निकासी कर अपने नाम से गैलेक्सी टीवी में निवेश किया था। राजनीति में
आने से पहले पत्रकार रहे रवि लामिछाने सहकारी बैंकों के साझेदार के साथ मिल
कर गैलेक्सी टीवी संचालन किया करते थे।