BREAKING NEWS

logo

अलास्का में मिले ट्रम्प और पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर समाधान की कोशिश


नई दिल्ली,  । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की बहुचर्चित बातचीत के लिए दोनों नेता अलस्काा पहुंच गए हैं। दोनों हवाई अड्डे पर एक साथ मिले और फिर एक ही कार में सवार होकर वार्ता स्थल की ओर रवाना हुए। बातचीत में अमेरिकी विेदेश सचिव मार्क रूबियो और रुस के विदेश मंत्री सर्गेई रूबियो भी सम्मिलित हैं। बातचीत के विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।

बातचीत से पहले रवाना होते समय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहले ही कह दिया है कि यदि बातचीत उनके मुताबिक नहीं हुई तो वे बीच में ही वापस आ सकते हैं। बातचीत के लिए तैयार मंच के बैकग्राउंड पर पहले से ही लिखा गया है - अलास्का2025, पर्सयूरिंग पीस अर्थात शांति की कोशिश।