पटना/सारण,। बिहार में सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय
बाजार में महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले के दौरान मकान का छज्जा बुधवार अल
सुबह गिर गया। छज्जे पर बैठकर लोग ऑर्केस्टा देख रहे थे। इस हादसे में 12
लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिलीज कर दिया गया है।
सारण
के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बातचीत में बताया कि इसुआपुर में
महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के
अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था। जिसे देखने की लिए हजारों
की भीड़ जुटी थी। लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे। इस दौरान लोग
आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़ गए। इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने
करकट के छत पर भी चढ़ गए। इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया।
जिसमे 12 लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
डॉ आशीष ने बताया कि
महावीरी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रतिनियुक्त अनुमंडल
पदाधिकारी मढौरा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसरख से जांच प्रतिवेदन की
मांग की गई है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की
जाएगी।