BREAKING NEWS

logo

भीषण वर्षा में गिरा महादलित का मकान, गाय - बछड़े की हुई मौत


नवादा।नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के तैयार पंचायत के बड़ौआ गांव में रविवार को वर्षा के कारण महादलित नवल रविदास का कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलवे में तबकर गाय बछड़े की मौत हो गई ।परिजन ने भाग कर अपनी जान बचाई। मारे गए गाय बछड़े की मूल्य 60 हजार रूपये बताई जा रही है ।

गृह स्वामी नवल रविदास का पुत्र रंजन कुमार ने बताया कि उनके परिजनों के पास मात्र एक कच्चा मकान था ।जिसमें आदमी के साथ जानवर भी रहा करता था ।दुर्भाग्यवश वर्षा होने के कारण मकान अचानक ध्वस्त हो गया ।परिजनों ने तो भाग कर जान बचाई ।लेकिन गाय बछड़े की मलवे में दबकर मौत हो गई ।

उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के पास रहने को एक अदद मकान भी नहीं है।उन्होंने रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अकबरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जांच कर मुआवजे की मांग की ।

उन्होंने यह भी कहा है कि आज तक उन्हें एक अदद इंदिरा आवास भी नसीब नहीं हुआ है। महादलित टोले में कई लोगों को इंदिरा आवास मिला है लेकिन ग्रामीण राजनीति के कारण उन्हें इंदिरा आवास के तहत मकान नसीब नहीं हुआ ।इसे संजोग ही कहा जाए नहीं तो मकान गिरने से संभवत आज पूरे परिवार ही समाप्त हो जाते ।