पूर्वी
चंपारण,। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम की
शुरुआत शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने किया। इस मौके पर डीएम के नेतृत्व
में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान की
साफ-सफाई की।
मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा हम सभी लोगों को
स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाना होगा तब ही स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत
का निर्माण हो सकेगा। डीएम ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों को जागरूक
करने के लिए किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में
स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा
है।जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता आधारित गतिविधियां
चला कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में डीएम के साथ नगर
आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता लोक
शिकायत निवारण शैलेंद्र भारती, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे,
एसडीओ सदर श्वेता भारती मौजूद थे।
डीएम ने किया स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ
