BREAKING NEWS

logo

सीआईएसएफ बस दुर्घटना के संबंध में जिलाधिकारी और एसएसपी ने ली घटना की जानकारी, जांच के दिए निर्देश


पटना, । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कम्पनी 542 'सी' अपने संपूर्ण दल-बल के साथ "बिहार विधान सभा चुनाव" के ड्यूटी हेतु सिवान से डोरीगंज के जा रही थी।

समय करीब 02:15 बजे प्रातः, जब बस रसुलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गाँव के समीप पहुँची, तभी सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी तथा ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई तथा बस में सवार 41 जवान एवं चालक घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रसुलपुर दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को एम्बुलेंस द्वारा एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहाँ से 25 जवानों को सदर अस्पताल, छपरा तथा उनमे से 18 जवानो की स्थिति गंभीर पायी जाने के कारण उन्हे पारस अस्पताल, पटना रेफर किया गया।

रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है तथा कम्पनी कमांडर के आवेदन पर रसुलपुर थाना कांड सं0-178/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने डोरीगंज स्थित CISF आवासन स्थल पहुँचकर जवानों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरार ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा घटना की पूर्ण जांच की जाए।