फारबिसगंज/
अररिया।फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने आज भरगामा
थाना का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने पुलिस के
समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. इस जांच के क्रम में मालखाना,
पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प लाइन कक्ष का
एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में
साफ सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया.
लगभग
दो घंटे तक चले इस निरीक्षण में एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार
पोद्दार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली और साथ ही कई कांड के अभिलेखों की
जांच भी किया। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए
पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ
मुकेश कुमार साह ने कहा गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को गंभीरता से
लें. मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर
विशेष जोर देने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने डायरी अद्यतन करने व अपराध
नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा. इस दौरान उन्होंने अपराध के
ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुडे मामलों के त्वरित निष्पादन करने व
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
मौके पर एसआई संजय
कुमार सिंह ,एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद,एसआई रामाशीष राम, एसआई प्रमोद नारायण
सिंह, एसआई राजनारायण यादव, एसआई अखिलेश कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद
थे.