कटिहार,। कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बीते देर
रात कटिहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक से
तीन तक निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर कई दिशा
निर्देश दिए। यह निरीक्षण यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा की जांच के लिए
किया गया।
निरीक्षण के दौरान, एडीआरएम श्री सिंह ने आम्रपाली
एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी को यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन
पर ट्रेन के प्लेसमेंट के बाद खोलने के अलावा रात में यात्री सुविधाओं के
साथ सुरक्षा व संरक्षण को लेकर कई बिंदुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने
संबंधित रेल अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई दिशा
निर्देश दिए।
इस संदर्भ में एडीआरएम श्री सिंह ने बताया कि निरक्षण
का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर यात्रियों के भारी भीड़ और रात्रि में उनको
होने वाली असुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना है। इसके लिए कटिहार रेलमंडल
में कटिहार के अलावा बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, पूर्णिया, अररिया,
फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन में बीते 30 अक्टूबर से आगामी 15 नवंबर तक
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 24 घंटे एक रेल अधिकारियों को सुपरविजन
हेतु डीपुट किया गया है।
इसके अलावा, कटिहार रेलमंडल में आगामी छठ
महापर्व के अवसर पर मनिहारी में गंगा स्नान को लेकर रेल प्रशासन द्वारा
स्टेशन पर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यात्रियों के सुविधा के
मद्देनजर आरपीएफ और रेल पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा कर्मीयो की तैनाती के
साथ कटिहार मनिहारी रेलखंड में श्रद्धालुओ के लिए चल रही अतिरिक्त स्पेशल
ट्रेन आदि के संबंध में स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा करने, पीने का पानी,
स्टेशन पर समुचित बिजली आदि की व्यवस्था आदि की दिशा में भी निर्देश दिए गए
हैं।
इस निरीक्षण के दौरान एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, आरपीएफ
इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीएमआई रामप्रवेश यादव, जेबी पासवान, स्टेशन
अधीक्षक अमित सागर सहित कई अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।