पूर्णिया, पूर्णिया विधानसभा से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित भाजपा उम्मीदवार विधायक विजय खेमका के पूर्णिया आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हरदा बाजार, मधुबनी बाजार, रजनी चौक, रामबाग और कटिहार मोड़ समेत कई स्थानों पर भाजपा एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भी फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
विजय खेमका जिंदाबाद और एनडीए जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लगातार तीसरी बार भाजपा और एनडीए के प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है कि पार्टी ने उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्णिया की जनता इस बार भी कमल खिलाकर विकास की राह को और आगे बढ़ाएगी।
खेमका ने कहा कि विकासशील पूर्णिया के बाद अब लक्ष्य है एक विकसित, आत्मनिर्भर और सुविधाओं से संपन्न पूर्णिया का निर्माण करना। साथ ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना भी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भाजपा पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पूर्णिया को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया गया है।
पूर्णिया में विधायक विजय खेमका का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
