पूर्वी
चंपारण।जिले में जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से एक मानव
तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चोरी कर बेचने ले जा रहे एक चार
वर्षीय एक मासूम बच्ची को शनिवार को मुक्त कराया गया।
मुक्त करायी
गयी बच्ची जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिमी पंचायत की रहने
वाली है। मिली जानकारी के अनुसार चार वर्षीय बच्ची अपने घर में सोई थी तभी
शुक्रवार की देर रात लक्ष्मी प्रसाद उर्फ विक्की नामक मानव तस्कर ने उसे
सोए हुए अवस्था में उठा लिया था। सुबह में परिजनो ने बच्ची को गायब देख कि
बंजरिया थाना को सूचित किया।इसके बाद बंजरिया थाना की पुलिस ने तलाश के
क्रम में इसकी सूचना रेल थाना को भी दी। जिसके बाद यह पता चला कि रक्सौल से
हावड़ा जाने वाली ट्रेन में एक व्यक्ति बच्ची को लेकर जा रहा है,बच्ची
चिल्लाते हुए कह रही है,कि यह युवक उसका कोई नहीं है और उसे जबरदस्ती अपने
साथ ले जा रहा है।इस सूचना के बाद रेल पुलिस व आरपीएफ ने मेहसी स्टेशन पर
उस युवक को बच्ची के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसे मोतिहारी लाया गया।
पूछताछ
में यह सामने आया युवक बच्ची के पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है, और उसने
बच्ची को चोरी से उठाकर बेचने के ख्याल से पहले सुगौली स्टेशन पहुंचा फिर
वहां से मिथिला एक्सप्रेस पर सवार होकर कोलकाता ले जा रहा था। जीआरपी ने
बरामद बच्ची को परिजनो को सौंप दिया है,वही पकड़े गये युवक को अग्रेतर
कारवाई के लिए बंजरिया थाना पुलिस को सौप दिया