कटिहार, : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के किशनगंज और पाजीपड़ा
रेलखंड के बीच सुबह करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 07519 मालदा कोर्ट -
सिलीगुड़ी डीईएमयू स्पेशल के इंजन में आग लगने की खबर से यात्रियों में
अफरातफरी मच गयी।
हालांकि, एनएफआर के सीपीआरओ ने हिन्दुस्थान
समाचार को बताया कि यह आग लगने का मामला नहीं है, बल्कि डीईएमयू के डीपीसी
के एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं का मामला है। उन्होंने कहा कि यह मामूली
समस्या है, जिसे ठीक किया जा रहा है।