BREAKING NEWS

logo

एसपी ने नवनियुक्त सिपाहियों के लिए स्मार्ट पाठशाला का किया शुभारंभ


पूर्वी चंपारण, एसपी स्वर्ण प्रभात ने नव नियुक्त सिपाहियों के लिए स्मार्ट पाठशाला का उद्घाटन किये है। जिसमें सिपाहियों को आधुनिक पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया जायेगा।

स्मार्ट पाठशाला में 552 नए भर्ती सिपाहियों के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित कमरे में विशेष तौर पर आधुनिक तरीके से पुलिसिंग करने का गुर सिखाए जाएंगे। प्रोजेक्टर , डिजिटल बोर्ड आदि के माध्यम से सिपाहियों को नए तरीके के अपराध,मसलन भीड़ को नियंत्रित करना,साइबर अपराध , माॅब लिंचिंग सरीखे घटनाओं से कैसे निपटा जाए , इसकी विधि सिखाई जाएगी।

एसपी ने बताया है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए अनुशासित होने के साथ ही सिपाहियो को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि स्मार्ट पाठशाला में नए आधुनिक पुलिसिंग के सभी गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए लगभग 20 इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के पदाधिकारी सिपाहियों को बेहतर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके अलावा वे स्वयं भी इस पाठशाला का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहेंगे।