पटना, । बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने संबोधित किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि भाजपा और जदयू ने राज्य को सुशासन का सपना बेचकर रोजाना उन्हें छलने का काम किया है। दिल्ली में सरकार बनने से पहले प्रवासियों का वोट लेने वाली भाजपा ने सरकार बनते दूसरे राज्यों से जो प्रवासी विशेषकर बिहार के लोगों के घरों को क्यों तोड़ा ?
उन्होंने कहा कि धान के प्रति क्विंटल कीमत जिसे 3100 रुपये देने को कहने वाली भाजपा ने सरकार बनते मात्र 2319 रुपए कर दिए। भाजपा शासन काल में एससी एसटी मंत्रालय के पैसे को अन्यत्र कहीं इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है लेकिन भाजपा ने जुलाई में 410 करोड़, जून में 410 करोड़, मई में 335 करोड़ रुपए निकाल लिए।
महाराष्ट्र में संचालित 10 रुपए के खाने की थाली जिसमें 5 रुपए लाभुक और 5 रुपए सरकार द्वारा देने की बात शिव भोजन योजना के तहत हुई थी तो उस राशि को भी बंद कर दिया गया।
भाजपा केवल चुनाव जीतने के लिए ही योजनाएं लाते हैं और फिर आम जनता को धोखा देते हैं। महाराष्ट्र में दो करोड़ से ज्यादा पलायन का दंश झेलने वाले बिहार के प्रवासी मौजूद हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए के आस पास माइक्रो फाइनेंस में बिहार के लोगों का और महिलाओं का पैसा फंसा है जिन्हें उन कंपनियों के गुंडे महिलाओं को धमकाते हैं जिससे वे डर के कारण आत्महत्या करने को मजबूर होते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से उनके ही दल के पिछड़े वर्ग से आने वाले सांसद और विधायकों को मिलने तक नहीं दिया जाता।
सुशासन पर कुठाराघात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यदि हमारे साथ होते तो हमलोग कभी बिहार के लोगों को धोखा देने का काम नहीं करते। साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम बिहार के किसानों की 1050 एकड़ जमीन पूंजीपतियों को हमारी सरकार नहीं सौंपती और न ही तापघर का प्रदूषण का दंश सहन करने वाले बिहार के लोगों को सबसे महंगी बिजली का प्रति यूनिट मूल्य चुकाने की रजामंदी देते। मोतिहारी के चीनी मिल की चीनी से चाय पिलाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक बिहार के लोगों को वहां की चीनी का चाय नहीं पीने को दिया।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मोदी शाह की भाजपा ने ठगा नहीं। महाराष्ट्र में जिस तरीके से एकनाथ शिंदे को ठिकाने लगाया गया ठीक वैसे ही बिहार में चुनाव बाद नीतीश कुमार को भाजपा साइड करेगी। 11 साल धोखा देने वाली भाजपा पूरी तरीके से बिहार में चुनावी जुमले देकर जनता को धोखा देने में लगी हुई है।
संवाददाता सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने किया।
संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय उपाध्याय और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ मौजूद रहें।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं: अतुल लोंढे पाटिल
