BREAKING NEWS

logo

अररिया लोकसभा में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती में भाजपा रही आगे





अररिया,

अररिया के कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतगणना का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। अभी तक हुए पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह 141 मतों से आगे रहे।

अररिया लोकसभा चुनाव परिणाम की स्थिति में प्रदीप कुमार सिंह (भाजपा) को 4201,शाहनवाज आलम (राजद) को 4060,मो.गोसुल आलम (बहुजन समाज पार्टी) को 68,जावेद अख्तर(द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया) को 28,शत्रुघ्न प्रसाद सुमन (निर्दलीय) 61,अखिलेश कुमार (निर्दलीय) को 28,मो.मोबीनुल हक (निर्दलीय) को 83,मो.इस्माइल(भारतीय मोमीन फ्रंट) को 30,मुश्ताक आलम(निर्दलीय) को 25 मत प्राप्त हुए।