विशाखापत्तनम, । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने
शनिवार को कहा कि कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर
से शुरू करने के संबंध में सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।
गोयल
ने यहां आयोजित 30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के मौके पर
संवाददाताओं से कहा कि भारत और कनाडा ने मुक्त व्यापार समझौते की पुनः
शुरुआत के लिए दो दौर की वार्ता की है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन
आंध्र प्रदेश सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने संयुक्त रूप से
किया है। गोयल ने कहा कि उन्होंने कनाडा के निर्यात संवर्धन,
अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ दो दौर
की चर्चा की है।
गोयल ने कहा, "सभी संभावनाएं विचाराधीन हैं। हमने
अब तक दो दौर की चर्चा की है। हम उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए नई
दिल्ली में मिले थे। हमने आज अपने द्विपक्षीय सहयोग और रणनीतिक साझेदारी
को मजबूत करने के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करने के लिए कनाडा के
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू से संक्षिप्त मुलाकात की।"
केंद्रीय मंत्री ने शिखर सम्मेलन में कहा, "मैं दुनियाभर के मंत्रियों का
आभारी हूं, जो आज हमारे साथ शामिल हुए।" उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लगभग
हर महाद्वीप के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उत्तरी अमेरिका और लैटिन
अमेरिका के मंत्री, यूरोप और अफ्रीका के मंत्री और दक्षिण पूर्व एशिया से
भी एक मंत्री शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी शिखर सम्मेलन में
पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व था, जिसने भारत को मानवता के मित्र के रूप में
प्रदर्शित किया। विश्व एक परिवार है, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का
मंत्र है, जो हमें पीढ़ियों और सदियों से विरासत में मिला है और जिस पर
हमें गर्व है और हम इसे अपने अंतराष्ट्रीय संबंधों में आगे बढ़ा रहे
हैं...।"
उल्लेखनीय है कि एक कनाडाई सिख कार्यकर्ता की हत्या से
जुड़े वर्षों के राजनयिक विवाद के बाद दोनों देश व्यापार पुनः शुरू करने पर
विचार कर रहे हैं। गोयल ने दो दिन पहले कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार
मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ 7वें भारत और कनाडा मंत्रिस्तरीय संवाद की
सह-अध्यक्षता की थी।
कनाडा के साथ एफटीए वार्ता फिर से शुरू करने की संभवानाओं पर विचार : गोयल
