नई दिल्ली, । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और दिल्ली के अन्य 100 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से दिल्ली बंद का आह्वान किया, जिसको व्यापारियों ने समर्थन देते हुए सफल बनाया। कैट के नेतृत्व में आयोजित इस बंद में हजारों व्यापारियों ने घंटाघर से ऐतिहासिक लाल किले तक “सहानुभूति मार्च” में भाग लिया।
चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को दिल्ली बंद के अवसर पर कहा कि व्यापारियों का यह मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रूख के प्रति कारोबारियों के समर्थन का एक शक्तिशाली प्रतीक है। दिल्ली के लगभग सभी 900 से अधिक प्रमुख थोक और खुदरा बाजारों में आज कारोबार पूरी तरह बंद रहा, जिससे आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस मुद्दे पर उठाए जा रहे सभी कदमों का व्यापारियों ने पुरजोर समर्थन किया है।
खंडेलवाल ने कहा कि आज लगभग 8 लाख व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और लगभग 1500 करोड़ रुपये का व्यापार नहीं हुआ। इस बंद के चलते दिल्ली की समस्त व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप रहीं। दिल्ली के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभाएं, मौन मार्च, कैंडल मार्च निकाले एवं राष्ट्रगान के जरिए इस हमले में हताहत लोगों को नमन किया और आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। चांदनी चौक घंटाघर से लेकर ऐतिहासिक लालकिले तक दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन द्वारा निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में व्यापारी और उनके कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों का समर्थन करते हुए एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध समाप्त कर दिए जाएं।
कैट महामंत्री ने कहा कि दिल्ली सहित देशभर के व्यापारी संगठनों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की है और सरकार से आतंकवाद का समूल नाश करने का आग्रह भी किया है। कल भुवनेश्वर में कैट की नेशनल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक व्यापारी नेता पाकिस्तान से कोई भी निर्यात अथवा आयात नहीं करने का प्रस्ताव पारित करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की यह एकजुटता केवल व्यापार बंद तक सीमित नहीं है। यह देश की सुरक्षा, संप्रभुता और सम्मान की लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो देशभर के व्यापारी आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक युद्ध में सक्रिय रूप से भी कूदने में तैयार हैं।
सांसद खंडेलवाल ने आज व्यापार बंद के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रशासन को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के प्रमुख बाज़ार जिसमें चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, करोल बाग, खान मार्केट, सदर बाजार, खारी बावली, नया बाजार, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, भागीरथ पैलेस, मीना बाजार, कमला नगर, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पहाड़गंज, राजौरी गार्डन, जेल रोड, रोहिणी, लाजपत नगर सहित सैकड़ों बाजारों में कोई कारोबार नहीं हुआ।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के थोक एवं खुदरा बाजार रहे बंद -प्रधानमंत्री मोदी की सख्त कारवाई का व्यापारियों ने किया पूर्ण समर्थन
