ब्रासोव (रोमानिया)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को ब्रासोव में आयोजित भारत–रोमानिया व्यापार सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए दोनों देशों के बीच निवेश, औद्योगिक सहयोग और तकनीकी साझेदारी को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने रोमानियाई उद्योगपतियों को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत भारत के निर्माण और नवाचार क्षेत्र में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, यह सम्मेलन ब्रासोव वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के तत्वावधान में भारत के बुखारेस्ट स्थित दूतावास और उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच औद्योगिक निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ाना था। इस अवसर पर ऑटोमोबाइल, रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, एयरोस्पेस, अभियांत्रिकी सेवाओं और सूचना तकनीक जैसे प्रमुख क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए।
सम्मेलन में ‘भारत में व्यापार के अवसर’ विषय पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें नीति सुधारों, निवेश को प्रोत्साहित करने वाले उपायों और औद्योगिक गलियारों में राज्य स्तर पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी साझा की गई। इस दौरान भारतीय और रोमानियाई कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए और संभावित संयुक्त उपक्रमों पर चर्चा हुई।
वाणिज्य राज्य मंत्री ने कहा कि ब्रासोव आधुनिक रोमानिया का प्रतीक है, जहां परंपरागत उद्योग और नई तकनीकें मिलकर नवाचार को आगे बढ़ा रही हैं। यह भावना भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ दृष्टिकोण से मेल खाती है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग तथा नवाचार आधारित स्टार्टअप देश के समावेशी विकास के प्रमुख इंजन हैं।
जितिन प्रसाद ने भारत–रोमानिया व्यापार सम्मेलन में निवेश और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया
