BREAKING NEWS

logo

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 6 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तेजी से मिला दम



नई दिल्ली,। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आई तेजी के कारण नवंबर के महीने में देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत के स्तर तक पहुंच गई है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि का ये पिछले 6 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके पहले अक्टूबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं 1 साल पहले नवंबर 2023 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रही थी। ये जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा आज जारी आंकड़ों में दी गई है।

एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5.8 प्रतिशत की दर से उत्पादन में वृद्धि हुई, जबकि 1 साल पहले नवंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन की वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत थी। इसी तरह नवंबर 2024 में माइनिंग सेक्टर में 1.9 प्रतिशत की दर से और विद्युत के उत्पादन में 4.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई। एनएसओ के आंकड़े में बताया गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 1 साल पहले इसी अवधि में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।