BREAKING NEWS

logo

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 201.33 अंक टूटा



नई दिल्‍ली:  हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रहा है।



फिलहाल बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेंचज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 201.33 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 85,366.15 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 26,126.95 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी दिख रही है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट है। इसके साथ ही आईटी और फार्मा शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में खरीदारी है। इसके अलावा आज बाजार में केएसएच इंटरनेशनल का आईपीओ लिस्ट होगा।


इसके अलावा एशियाई बाजार में कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसदी ऊपर 4,124 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.079 फीसदी के ऊपर 50,442 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर 25,877 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़कर 3,930 पर ट्रेड कर रहा है।


उल्‍लेखनीय है कि ए‍क दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 638.12 अंक यानी 0.75 फीसदी उछलकर 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी 206 अंक यानी 0.79 फीसदी चढ़कर 26,172.40 के स्‍तर पर बंद हुआ था।