हुगली: बुधवार को सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के
अधिकारियों ने रिसड़ा में छापेमारी की। इस घटना को लेकर रिसड़ा नगरपालिका
के 22 नंबर वार्ड में हड़कंप मच गया।ईडी अधिकारियों ने 17 नंबर
लक्ष्मी पल्ली थर्ड लेन में 'श्याम पान कुंज' नामक एक घर में तलाशी ली। जानकारी के अनुसार, यहां कैलाश कुमार वर्मा नाम का एक हुंडी कारोबारी रहता
है।सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि
क्या पर्दे के पीछे कोई अवैध लेन-देन हो रहा है। अधिकारी मामले की गहराई से
जांच कर रहे हैं।
घटना की और जानकारी सामने आना बाकी है।
रिषड़ा : प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी, हुंडी कारोबारी के घर तलाशी
