प्रतिनिधिमंडल में क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अनिल सिंह, रेखा सिंह, अजय दीप वाधवा तथा रश्मि अग्रवाल शामिल थे।
रोटरी क्लब ऑफ़ रांची ने राज्यपाल को डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ़्रेंस “समागम” के लिए किया आमंत्रित
रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शनिवार को
लोक भवन में रोटरी क्लब ऑफ़ रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट
की। इस मुलाकात के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को आगामी
डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ़्रेंस “समागम” में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित
किया।
राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि यदि वे
उस समय रांची में उपस्थित रहे, तो वे कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटन सत्र में
मुख्य अतिथि के रूप में अवश्य उपस्थित होंगे। उन्होंने रोटरी क्लब के
सदस्यों को आगामी सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह कॉन्फ़्रेंस 19 दिसंबर से 21 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है।
