BREAKING NEWS

logo

मोहर्रम से पहले लखनऊ में असलहों का जखीरा बरामद, जांच एजेंसी अलर्ट


लखनऊ, । मोहर्रम से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना इलाके में रहने वाले सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर से गुरुवार काे असलहों का जखीरा और हिरन का खाल बरामद हुआ है। भारी मात्रा में असलह बरामद होने पर एसटीएफ और जांच एजेंसी सतर्क हो गई है।

अतिरिक्ति निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि मलिहाबाद के मिर्जागंज के पास रहने वाले सलाऊद्दीन उर्फ लाला के घर से भारी मात्रा में असलहा, कारतूस असलहा बनाने वाले उपकरण, हिरन की खाल समेत अन्य चीजें बरामदगी काे लेकर पुलिस ने आरोपित की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की। हालांकि उन्होंने पुलिस काे कुछ बताया नहीं है। आरोपित के बारे में सिर्फ यह पता चला है कि उसका पहले डाकघर के पास दवाखाना था। दो बेटियों में बड़ी बेटी नार्वें में रहती हैं तो दूसरी बेटी परिवार के साथ रहकर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने यह स्वीकारा है कि वह काफी समय से अपने घर में अवैध तरीके से असलहा बना रहा है। उसे बेचता भी है। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपित सलाऊद्दीन के घर पर लोगों का आना-जाना था। जाे लाेग आते थे वो बड़े ही खूूंखार दिखते थे। कुछ लोग तो उसके घर में किराये का कमरा लेकर रुकते भी थे। रात—रात भर मशीनें चलती थी। आस पड़ोस वाले उसके घर का माहौल देखकर उससे बोलने से भी डरते थे। दवाखाना की आड़ में वह असलहाें की अवैध तस्करी करता है यह किसी काे भी नहीं मालूम था।

मलिहाबाद एसीपी विनित सिंह का कहना है कि आरोपित के घर से इतनी भारी मात्रा में अवैध असलहा,कारतूस को बनाए जाना किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं, जो असलहे ​बरामद हुए हैं उनकी जांच की जा रही है। एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों को अलर्ट मोड पर दिया गया है। पुलिस अब आरोपित से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वो किन लोगों को हथियार सप्लाई करता था। इसके पीछे और कौन लोग शामिल है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।