शिमला, । राजधानी शिमला के सदर थाना अंतर्गत रिहायशी क्षेत्र के
पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लगने का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा
रही है कि शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पुलिस
थाना सदर शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(जी) के तहत एफआईआर
दर्ज की है।
यह मामला रणदीप सिंह परमार पुत्र परमजीत सिंह परमार
निवासी द मोनेस्ट्री, ऑपोजिट आईजीएमसी, नियर वाटर पंप, शिमला-1 (वर्तमान
पता डी-21 और डी-22 दिलशांत एस्टेट, ब्लॉक-डी, कुफ्टाधार, भराड़ी, शिमला)
के बयान पर दर्ज किया गया है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनांक
11 नवंबर की रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर उनके पड़ोसी डॉ. कुणाल ने फोन कर
सूचना दी कि उनके बेटे की मोटरसाइकिल, जो दिलशांत एस्टेट के पास खड़ी थी,
उसमें आग लग गई है। मोटरसाइकिल का नंबर एचपी03सी-4498 रॉयल एनफील्ड 350
सीसी बताया गया है।
सूचना मिलने पर रणदीप सिंह परमार मौके पर पहुंचे
और देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल में आग लगाने की कोशिश की
थी। तिरपाल से ढकी हुई मोटरसाइकिल जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
पुलिस
ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं। प्राथमिक जांच में
आग लगने की वजह संदिग्ध बताई जा रही है। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
शिमला : घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले, केस दर्ज
