BREAKING NEWS

logo

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की थी युवक की हत्या



नवादा। नवादा में सोनू हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले में लड़की के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय में डीएसपी हुलास कुमार थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 13 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले में अतौआ गांव के रहने वाले वीरेश कुमार सोनू कुमार की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराया था।

डीएसपी हुलास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नवीननगर हत्या कांड में संलिप्त अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन पुलिस ने की है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन नगर में एक अज्ञात अपराधी द्वारा एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरीक्षण किया एवं CCTV फुटेज का अवलोकन किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम को संलिप्त अभियुक्त की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर विभिन्न जगह छापामारी कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को पुलिस लाइन नवादा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में युवक ने यह स्वीकार किया है कि सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या उसी ने की है, गिरफ्तार युवक अकबरपुर प्रखंड के महानंदपुर गांव के निवासी राकेश सिंह के पुत्र गोलू उर्फ ऋतिक है। गोलू ने बताया गया कि उसकी बहन से मृतक सोनू कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था और एक महीना पहले ही गोलू उर्फ ऋतिक को पता चला कि उसकी बहन से सोनू नाम का लड़का बातचीत करता है।

उसने अपनी बहन को युवक से बात करने से मना किया और बहन के साथ भी मारपीट किया था। इसके बाद गुस्से में आकर लड़की ने एसिड पी ली थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है। आज भी उसका इलाज चल रहा है। तब से युवक काफी गुस्से में था ।समय निकालकर अपनी बहन बॉयफ्रेंड को बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दिया था और फिर फरार हो गया था, जहां पुलिस ने एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है।