देवरिया, । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बनकटा पुलिस और शातिर
पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने
बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना
बनकटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन से 11
गौवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए एक शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर पुत्र
छोटे लाल सोनकर निवासी परसिया करकटही थाना खुखुन्दू, जनपद देवरिया को एक
देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
अभियुक्त
दिलीप सोनकर ने पेट दर्द की शिकायत की, जिस पर स्थानीय पुलिस उसे प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी। इसी दौरान दास नरहिया मोड़ के पास उसने
वाहन से उतरने की अनुमति ली और उप निरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागते हुए
पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर
में लगी। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

