BREAKING NEWS

logo

बिहार के रोहतास में 56 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार


डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना के पाली रोड से छत्तीसगढ़ से आ रही बस से 56 .225 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी रौशन कुमार ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि गुरुवार रात सूचना मिली कि कुख्यात गांजा तस्कर बिंदयाचल सिंह ने अनुष कुमार और एक बालक को ओडिसा गांजा लाने को भेजे। जो रॉयल बस सीजी 06जी वाई 8154 से गांजा लेकर सासाराम आ रहा है।सूचना को गंभीरता से लिया गया। डेहरी नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में डेहरी बीडीओ और डीआईयू को सम्मिलित किया गया।

उन्होंने बताया कि टीम ने पाली रोड में औरंगाबाद से आने वाले वाहनों को जांच शुरू किया।बस के आने पर उसकी सघन जांच शुरू किया गया।बस से अनुष कुमार और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।उनकी निशानदेही पर साड़ी के बंडल में छिपाकर लाया जा रहा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अनुष ने बताया कि विंध्याचल सिंह को सासाराम में गांजा देना था।उसने बताया कि ओडिसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते वे गांजा लेकर सासाराम जा रहे थे।

बस के कर्मियों ने बताया कि रायपुर से साड़ी का गट्ठर सासाराम के अनुष कुमार ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शिवसागर थाना के तोडनी गांव निवासी अनुष की निशानदेही पर सासाराम बस स्टैंड पर स्कार्पियो यूपी 65 एसी 6438 लेकर गांजा की डिलेवरी लेने आए कारगहर थाना के डुमरा गांव निवासी कुख्यात गांजा तस्कर विंध्याचल सिंह और उसके दो सहयोगियों उसी थाना के तेंदुआ निवासी धन्नु कुमार और सासाराम मुफस्सिल थाना के खंडा निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि विंध्याचल सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में चार कांड डेहरी नगर थाना में दो , दरिहट और सासाराम में पूर्व से कांड दर्ज है।जबकि सोनू चौधरी पर मद्य निषेध एक्ट के तहत सासाराम मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज है।उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी के फॉरवर्ड लिंकेज का पता करने के लिए पुलिस टीम जाएगी छत्तीसगढ़ और ओडिसा जाएगी।