BREAKING NEWS

logo

टप्पेबाजी करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में घायल , हथियार और नगदी बरामद



इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना बढ़पुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने टप्पेबाजी करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा एक जिंदा एक खोखा कारतूस और आठ हजार रुपए की नगदी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती देर रात थाना बढ़पुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना तिराहा से सुनवारा रोड की और दो संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम को अपनी और आता हुआ देख व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसकी एक गोली बदमाश शिवम् उर्फ चिलम पुत्र धर्मेश के बाएं पैर ने लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के साथ एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। पकड़े गए बदमाश का नाम शिवम् उर्फ चिलम है पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा एक खोखा कारतूस और आठ हजार रुपए की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश शिवम् उर्फ चिलम टप्पेबाजी और जेब काटने की घटनाओं को अंजाम देता था बदमाश के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।