BREAKING NEWS

logo

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, हथियार कारतूस चोरी की बाइक और सोने चांदी के आभूषण बरामद



इटावा, । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना बकेवर पुलिस से हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल और सोने चांदी के आभूषण और नौ हजार रुपए की नगदी बरामद की है।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात थाना बकेवर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में आ था है सूचना मिलने पर पुलिस ने महासिंहपुर नहर पुल वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान एक मोटरसाइकिल औरैया की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार युवक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थाना बकेवर पुलिस ने बाइक सवार का पीछा करना शुरू कर दिया जिसपर बाइक सवार युवक ने फिर से फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षा में पुलिस की तरफ से की गई जबाबी फायरिंग में एक गोली बाइक सवार दाएं पैर में लगी


 जिसके बाद वह घायल होकर सड़क पर गिर गया और पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम नन्हे उर्फ नन्हेलाल बताया पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध देशी तमंचा दो जिंदा चार खोखा कारतूस दो अंगूठी, एक जोड़ी पायल, दो नाक की बाली, एक बाल चोटी, नौ हजार रुपए की नगदी और दो पीतल के कलश और चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश औरैया जनपद के दिबियापुर का निवासी है और इसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।