BREAKING NEWS

logo

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दादी-पाेते को मारी गोली, हालत गंभीर


जाैनपुर। नगर कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हौसला बुलंद बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पोते और दादी को जख्मी कर दिया। दाेनाें काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस हमलावराें की तलाश में जुट गई है।

शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नईगंज स्थित पवन ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान के पास शनि यादव (28) अपनी दादी कमला देवी (70) के बने घर की दुकान में बैठा

था। रोज की तरह वह दादी से बातचीत में मशगूल था, तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और लक्ष्य साधकर उस पर फायर करने लगे।हमलावराें की फायरिंग में एक गोली शनि और दूसरी गोली उसकी वृद्ध दादी कमला देवी के पैर में जा लगी। गोली लगते हो दोनों घायल हालत में मौके पर गिर गए। इस बीच वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। क्षेत्रीय लाेगाें ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस वारदात से मौके पर दहशत व्याप्त है। वारदात की सूचना मिलते ही सीओ देवेश सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र, एसओ लाइन बाजार समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। इस गाेलीबारी में युवक व उसकी दादी घायल हुए हैं

जिनका इलाज चल रहा है। घटना कारित करने वालाें की तलाश करते हुए जांच की जा रही है।