गौतम बुद्ध नगर, । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में एक युवक ने शनिवार रात को अपने पिता की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित रात भर पिता के शव के पास सोता रहा। रविवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके शव को पोस्टमार्टम भेजा।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी उदय ने अपने पिता गौतम (40) की ईंट मारकर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आराेपित गांजा पीने का आदी है। उसकी किसी बात को लेकर पिता से रात के समय बहस हो गई। इसके बाद उसने ईंट से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने स्वीकारा है कि उसने ही ईंट मारकर अपने पिता की हत्या की है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बेटे ने ईंट मारकर की पिता की हत्या, शव के पास पूरी रात साेया आराेपित

वारदात के बाद आरोपित अपने ताऊ के घर पर गया और कहा कि उसने पिता को मार डाला है। नशे में होने के चलते उसकी बात का यकीन न मानकर ताऊ ने उसे वापस भेज दिया। घर आकर वह अपने पिता के लाश के पास सो गया। सुबह जब घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।