अररिया। अररिया के कुर्साकांटा कुआड़ी में 40 वर्षीय सीएसपी
संचालक सीत कुमार साह ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से मिले
सुसाइडल नोट में उन्होंने खुदकुशी के लिए कुर्साकांटा के स्टेट बैंक के
मैनेजर और एक अन्य सीएसपी संचालक की पति को आत्महत्या का जिम्मेवार बताया
है। पंखे से शव को लटका देख परिजन आनन फानन में उसे लेकर कुर्साकांटा
पीएचसी पहुंचे,जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना के
बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए
सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक के भाई बसंत कुमार साह ने बताया कि
कुर्साकांटा के एसबीआई मैनेजर उदय प्रियदर्शी तीन माह से सीएसपी संचालन के
एवज में उनके भाई से दो लाख रूपये की मांग कर रहे थे।इसको लेकर लगातार
मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी,जिससे प्रताड़ित होकर भाई ने खुदकुशी करने
को विवश हुए।उन्होंने बताया कि यह प्रताड़ना अन्य सीएसपी संचालक के पति
अरविंद साह पिता जनकलाल साह के इशारे पर बैंक मैनेजर द्वारा किया जा रहा
था।उन्होंने बताया कि मृतक हो एकमात्र घर के कमाने वाले थे और मैनेजर के
द्वारा दो लाख के बेवजह दबाव बनाने के कारण वे इस तरह के कदम उठाने को विवश
हुए।
मामले को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने कहा कि
शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मौके पर से सुसाइडल नोट मिला है।जिसकी
जांच की जा रही है।इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।लिखित
आवेदन के बाद विधि सम्मत जो भी इसके लिए जिम्मेवार होंगे,उनके खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप मामले की तफ्तीश में जुट गई है।