पूर्वी
चंपारण। जिले के घोड़ासहन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के
आधार के शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के
नेपाली शराब की खेप को बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर
अनुज कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर लौखान के समीप पैंथर्स टीम ने छापेमारी
कर कुल 1230 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक को बरामद किया है। हालांकि
पुलिस को चकमा देकर तस्कर भागने में कामयाब रहा। जब्त शराब में नेपाली
सौंफ़ी,रहर तथा कस्तूरी ब्रांड का शराब शामिल है। सभी शराब की खेप को नेपाल
से तस्करी कर विभिन्न जगहों पर पहुचाने की योजना थी।पुलिस बरामद बाइक के
आधार पर शराब कारोबारियों को चिन्हित कर कारवाई करने में जुटी है।