फिरोजाबाद,। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर पुलिस टीम
ने बुधवार देर रात मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को मुठभेड में
गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए
अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद
ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार बुधवार देर रात पुलिस टीम
के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि बरकतपुर रोड रेलवे
क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति है जिसके पास एक चोरी की मोटर साईकिल
है। सूचना पर थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बरकतपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर
दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की
नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध
व्यक्ति के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान
थाना रामगढ पर दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त राम कुमार उर्फ रामू पुत्र
राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया एलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर के रुप
में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315
बोर, व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चोरी की मोटरसाईकिल यूपी 83 बीडी 1033
बरामद हुई।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए पुलिस
अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा
रही है।

