रायपुर,। गरियाबंद जिले में आठ सौ दिनों में पांच गुना रकम का
झांसा देकर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर सैकड़ों लोगों से पांच करोड़ रुपये से
अधिक की ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को शुक्रवार को
गिरफ्तार किया है।
गरियाबंद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जितेंद्र चंद्राकर ने शनिवार काे उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मामले की
गंभीरता को देखते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। गरियाबंद
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजिम थाना क्षेत्र में “ट्रेड
एक्सपो” नाम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से दो सौ से अधिक लोगों से
करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। ट्रेड एक्सपो नाम के
ट्रेंडिंग ऐप से करोड़ों की ठगी के शिकार निवेशकों में शामिल संतोष देवांगन
व अन्य ने गुरुवार रात राजिम थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज
कराई है। जिसमें बताया गया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा व पीपरछेड़ी
छात्रावास अधीक्षक यशवंत नाग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम को
पांच गुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा
की ठगी की है।
शिकायत में कहा गया कि एक साल पहले ट्रेड एक्सपो नाम
से ट्रेडिंग एप लांच किया गया था। उक्त सक्रिय एजेंटों ने विभिन्न
माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया। एक साल पहले जिले के कुछ शिक्षकों के
समूह ने इस कंपनी का प्रचार-प्रसार किया। व्हाट्सएप ग्रुप और ज़ूम ऐप के
जरिए ऑनलाइन मीटिंग कर लोगों को 800 दिनों में रकम पांच गुना करने का लालच
दिया गया। एप से जुड़ने के बाद दिए जाने वाले आकर्षक पैकेज के आधार पर
निवेशकों के खाते में निवेश की राशि पर आधा से एक प्रतिशत की ब्याज दर पर
रोजाना पैसा भी जमा कराया जाता था। निवेश की राशि सीधे दुबई जा रही थी,
रिटर्न डॉलर में मिल रहा था। इस रिटर्न का प्रचार-प्रसार कर कारोबार को
बढ़ाया गया। तीन महीने तक रिटर्न दिया गया। तीन महीने बाद अचानक भुगतान बंद
कर दिया। जिससे निवेशक परेशान हुए और उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई ।
निवेशकों
को जब इस संबंध में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें ठगी की आशंका
हुई और पुलिस में शिकायत की गई।कई निवेशकों ने अपनी जमीन-जायदाद बेचकर और
उधार लेकर कंपनी में पैसा लगाया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ठगी के
शिकार लोगों में पुलिस परिवार के लोग भी शामिल हैं।
पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।मामले में विवेचना जारी है।