BREAKING NEWS

logo

पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग की छत पर घूम रहे आठ नाबालिग को पुलिस ने लिया हिरासत में


किशनगंज,। शहर के गांधी चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग की छत पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आठ नाबालिग लड़कों को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे की है।

हिरासत में लिए गए सभी नाबालिग लड़के 14 से 16 की उम्र के थे। सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की गांधी चौक के पास अस्पताल रोड स्थित एक भवन में कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है।उक्त भवन में पंजाब नेशनल बैंक है। साथ ही जूते के शोरूम व अन्य शॉप है। इस कारण पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम उक्त भवन में पहुंची। थोड़ी देर बाद मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे।