BREAKING NEWS

logo

शिमला में चोरों ने उड़ाए 15 लाख के पाइप, मामला दर्ज


शिमला,  । राजधानी शिमला के संजौली थाना क्षेत्र में करीब 15 लाख 20 हजार रुपये के लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना संजौली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल पुत्र बालकराम वर्मा निवासी वर्मा निवास, लोअर कब्रिस्तान संजौली ने थाना संजौली में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 19 सितंबर को 6 इंच के 190 डीआई पाइप मंगवाए थे। ये पाइप उन्होंने शनान पुलिस गुमटी के पास उतारकर रखे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार 4 अक्तूबर को जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी पाइप वहां से गायब थे।

मनोहर लाल ने अनुमान लगाया कि उनके करीब 190 पाइप चोरी हो गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना संजौली में मुकदमा नंबर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।