नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे एंग्मो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। वांगचुक को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं।
गीतांजलि की ओर से वकील सर्वम रीतम खरे ने याचिका दायर की है। याचिका में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है। गीतांजलि ने याचिका में कहा है कि वांगचुक की गिरफ्तारी के एक हफ्ते के बाद भी उनके स्वास्थ्य के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। लद्दाख में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को पत्नी गीतांजलि ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
