बागपत, । बागपत कोतवाली पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमे 36 तमंचों के साथ पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
बागपत पुलिस लाइन सभागार में पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कुछ युवकों द्वारा पैसे कमाने के लिए अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा युवकों पर नजर रखी गई। जिसके बाद बागपत चमरावल रोड पर एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारा गया। यहां तमंचे बनाने की फैक्ट्री का पता चला है। फैक्ट्री से 36 तमंचे बरामद किए गए हैं जिसमें 19 अधबने, 17 बने तमंचे, 315 बोर व 12 बोर के साथ तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। यहां से पुलिस ने सोहेल निवासी पांची, सिद्धार्थ निवासी खामपुर बडौत, अंकुर निवासी हिलवाड़ी बडौत, अनुज निवासी बडौली, सुशील निवासी तितरोदा काे गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित बागपत जनपद के ही रहने वाले हैं जिन पर पहले भी कई मामले दर्ज बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है। साथ ही जनपद के लोगों से अवैध असलहा न रखने की अपील की है।
दूसरे जनपद में भी बेचते थे तमंचे
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पैसे कमाने के लिए ये तमंचे सप्लाई करने का काम करते थे। सोहेल तमंचे बनाने का काम करता था। जबकि अन्य उसकी मदद करते और सप्लाई का काम करते थे। एक तमंचे को पांच हजार से लेकर छह हजार तक में बेचा जाता था। इन तमंचाें काे जनपद व जनपद के बाहर बेचा जाता था।
बागपत में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा, 36 तमंचों के साथ पांच गिरफ्तार
