BREAKING NEWS

logo

माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाली सरोज सरगम गिरफ्तार


मीरजापुर,  । मड़िहान थाना क्षेत्र में यूट्यूब चैनल सरोज सरगम पर माँ दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों वाला गाना अपलोड किए जाने से हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सर्विलांस व साइबर टीम को भी विवेचना में लगाया गया।

मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सरोज सरगम और उनके पति सह-अभियुक्त राममिलन बिंद को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि राममिलन बिंद ही ऐसे आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण और निर्देशन करता था। सर्विलांस और साइबर टीम साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

इसी दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि सरोज सरगम ने करीब 15 बीघे से अधिक वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। मंगलवार को संयुक्त टीम ने कब्जा हटवाकर भूमि को मुक्त कराया। इस मामले में भी संबंधित विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी सूरत में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।